महाप्रबंधक तरूण प्रकाश की विशेष उपस्थिति में सफल आयोजन
बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विशेष अभियान 5.0 के तहत बुधवार को बिलासपुर स्टेशन में “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक तरूण प्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं पर रेल अधिकारियों से संवाद किया तथा कई रचनात्मक सुझाव दिए।
महाप्रबंधक ने कहा कि “अमृत संवाद” का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच सशक्त संवाद स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 50 स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है, जिनमें बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग प्रमुख हैं। इन स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर और आधुनिक प्रतीक्षालय जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित रहे।

